मौत के कुएं में स्टंट करते वक्त बाइक सवार युवक गिरा

2020-02-11 354

कोरबा. कटघोरा में किसान मेले में सोमवार देर रात मनोरंजन के लिए लगाए गए मौत के कुएं में स्टंट करते वक्त एक युवक घायल हो गया। यह युवक कुएं की दीवार पर बाइक से स्टंट कर रहा था, तभी नीचे गिर गया।घटना का वीडियो सामने आया है। कुएं में कार और अन्य बाइक भी चलाई जा रही थी। शो बीच में ही रोकना पड़ा और युवक को अस्पताल ले जाया गया। 

Videos similaires